21 वीं सेंचुरी को वैसे तो टेक्नोलॉजी का युग कहा जाता है, इसी टेक्नोलॉजी में आजकल फोटोग्राफी करना पहले की तुलना में और भी आसान हो गया है. हम लोग दिनभर में अपने स्मार्टफोन से सैकड़ों फोटोज लेते है, लेकिन कभी-कभी हमारे द्वारा ली गई फोटो पर हम खुद भी यकीन नहीं कर पाते है, आइये आपको दिखाते है कुछ ऐसी ही तस्वीरें. 1. तस्वीर में आपको शादीशुदा कपल दिखाई दे रहा है, जिसमें वाइट गाउन पहनी लड़की के पैर लड़के के सोल्डर पर नजर आ रहे होंगे लेकिन असल में ये सिर्फ आपकी आँखों का धोखा है. 2. दिख रही तस्वीर में शायद आपको कोई नजर नहीं आ रहा हो लेकिन ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि तस्वीर में एक कपल भी है. हो गया न फिर से धोखा? 3. इस तस्वीर को देखकर लग रहा होगा जैसे किसी बड़े सिंगर का कोई Concert चल रहा है लेकिन असल में Concert जैसा यहाँ कुछ भी नहीं, दिखाई दे रही ऑडियंस Cotton Picker है. 4. फोटो लेने वाले शख्स ने भी नहीं सोचा होगा कि कोई तस्वीर इस तरह से भी क्लीक हो सकती है. दरअसल तस्वीर लेने वाले शख्स को फोटो कबूतर का लेना था जो छत पर बैठे था लेकिन एंगल के कारण फोटो कुछ अजीबो गरीब आ गया. 5. इस तस्वीर को बार-बार देखने पर भी यह आपको पृथ्वी की सतह का एक फोटो दिखाई दे रहा होगा लेकिन असल में यह फोटो ब्लू कलर की एक कार के बोनट का है. कॉफ़ी खोल सकती है आपके व्यक्तित्व से जुड़े कई राज जानिए क्यों बनाया जाता है सिर्फ लड़कियों को रिसेप्शनिस्ट नॉनवेज की जगह मंदिर का प्रसाद खाता है ये मगरमच्छ