अनियंत्रित ट्रक ने 3 कारों को कुचला

सीकर : आज कल देश में रोज़ हादसे होते हैं जिमसे कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. इसकी रोकथाम के लिए सरकार भी अथक प्रयास कर रही है लेकिन हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन कही न कही हादसा होता है और किसी न किसी की जान जाती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर से सामने आया है जहाँ एक बेकाबू ट्रक ने एक नहीं तीन कारों को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि एक हाई स्पीड ट्रक अनयंत्रित हो गया और उसने एक नहीं बल्कि 3 कारों को रौंद डाला. इस भीषण हादसे से 15 लोग घायल हो गए. घायल हुए में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. वहीँ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज़ जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आयी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर तहकीकात शुरू कर दी है और आस-पास मौजूद लोगों से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डीपीएस स्कूल बस हादसा :सामने आई परिवहन विभाग की लापरवाही

स्कूल बसों की स्पीड पर लगेगा ब्रेक

इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार कौन?

Related News