अंडर 19 विश्व कप: विकेट कीपर को गेंद उठाकर देना पड़ा महंगा

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं ये तो आप जानते ही हैं. लेकिन इस खेल के नियमों के अनुसार इसमें कभी अजीबो गरीब किस्से भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक  किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मैच चल रहा था, क्रीज़ पर अफ्रीकन बल्लेबाज  जिवेशन पिल्लै शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. 

वे 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी इंडीज के तेज़ गेंदबाज जरिओन होयते की एक गेंद बल्लेबाज के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप की तरफ बढ़ने लगी, बल्लेबाज ने उसे अपने पाँव से रोकी, गेंद रुक जाने के बाद बल्लेबाज ने गेंद उठाकर विकेट कीपर को दे दी. विकेटकीपर ने तुरंत अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया.

आपको बता दें कि क्रिकेट के नियम "हैंडलिंग द बॉल" के हिसाब से बल्लेबाज द्वारा अपने हाथ से या अपने शरीर कि किसी और अंग से गेंद को क्षेत्ररक्षक की तरफ धकेलना नियम विरुद्ध हैं. अगर बल्लेबाज ऐसा करता हैं और  विपक्षी टीम अपील करती हैं. तो नियमानुसार बल्लेबाज को आउट करार दिया जाएगा.

कोहली ने द्रविड़ तेंदुलकर को पछाड़ा केवल गावस्कर आगे

टीम इंडिया का मार्च में श्रीलंका दौरा

दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत -पाक

 

Related News