उज्जैन: बोरीवली के एक केबल ऑपरेटर है को जो उज्जैन महांकाल मंदिर में शादी रचाने आया था को मुंबई पुलिस ने मंदिर से धार दबोचा है. युवक का नाता अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गैंग से होना बताया जा रहा है और मुंबई पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. महाकाल थाना इंचार्ज एमएस परमार ने बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि वे यहां एक गिरफ्तारी के सिलसिले में आ रहे हैं. ख़ुफ़िया जानकारी पर मुंबई पुलिस ने ये दबिश दी और मंदार बोरकर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शादी रचाने के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि 'मंदार पर दस वसूली के मामले पंजीकृत हैं. वह सुर्खियों में तब आया था जब उसका कनेक्शन पूर्व डॉन नंदू कदम के बेटे राजा कदम के साथ हुआ था. उसके यह कनेक्शन भी तब सामने आए जब गैंगस्टर गुरु सतनाम की ओर से एक बिल्डर को धमकी देकर उससे रंगदारी मांगी गई थी.' राजा कदम इसी मामले में पहले से ही मुंबई पुलिस कि कैद में है वही मंदार अब गिरफ्त में आया है. हालिया महीनो में सरेंडर करने वाले मंदार को सुबूतों के आभाव में एक बार जमानत दी जा चुकी है. महाकालेश्वर मंदिर में VIP पास बंद सीटों का बंटवारा बाधा नहीं बनेगा- सिंधिया हाँ मैं कांग्रेस का एजेंट हूँ :हार्दिक पटेल