नियामे: हाल ही में पश्चिमी नाइजर में लगभग 7,000 लोग पलायन कर गए हैं जहां आइएसआइएस के आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत में 89 सैनिकों की हत्‍या कर दी थी. संयुक्‍त राष्‍ट्र की शरणार्थी एजेंसी UNHCR ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस क्षेत्र में असुरक्षा और भय की वजह से यूएनएचसीआर यानी United Nations High Commissioner for Refugees को लोगों की मदद करने में बेहद मुश्किलें आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार इस बात का पता चला है कि UNHCR की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मालियान सीमा (Malian border) से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) चिनगोडर शहर (Chinegodar) पर हमले के बाद 1,000 शरणार्थियों समेत लगभग सात हजार नागरिक अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि आतंकी लोगों को अगवा कर रहे हैं और उनकी संपत्तियां लूटी जा रही हैं. पलायन कर रहे लोगों को भोजन, पानी, शेल्‍टर और सुरक्षा की जरूरत है. चीन में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं म्यांमार की महिलाएं, होता है ऐसा हश्र आग लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया का बिगड़ा स्वरुप, अब रूप वापस पाने में लगेगा 100 वर्ष से अधिक समय चीन में तीव्रता से फ़ैल रहा यह खतरनाक वायरस,अमेरिका भी हुआ सतर्क