अक्सर लड़कियां फैशन के पीछे भागती है. ज्यूलरी में पायल सबसे अहम हिस्सा होता है जो लड़कियों के पैरो को और भी खूबसूरत बनाती है. पायल का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है. ये आज भी उतनी ही खास जितना पहले के समय में हुआ करती थी. अब यह गोल्ड के साथ और भी कई मेटैरियल में मिल जाती है. आपको हमेशा खूबसूरत और जवान बनाए रखेंगे यह ब्यूटी टिप्स अपनाइए ट्रैंडी और यूनिक डिजाइन्स की ये पायल... - कुछ लड़कियों में हैवी लुक वाले एंक्लेट्स पसंद नहीं होती है. उनके लिए सिंपल एंक्लेट्स अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इनको ग्रैस भी काफी आती है. इन्हे आप चांदी या गोल्ड दोनों में बना सकती है. - यदि आप आउट-ऑफ-द-बॉक्स लगना चाहती हो तो मनके वाली पायल सही विकल्प हैं. इनमें आपके लिए बहुत से कलर मिल जाएंगे. - पुराने समय से दुल्हन को ट्रैडिशनल इंडियन पायल पहनाई जाती थी. इससे ब्राइड्स का लुक और निखर कर सामने आता था. यह मजबूत भी काफी होती थी और क्लासी लुक देती थी. कटहल के बीज से निखारें अपनी खूबसूरती - सोने की पायल का इस्तेमाल राजा-महाराजा के समय में भी किया जाता था लेकिन आज के समय में भी इसका ट्रैंड चल रहा है. आपको गोल्ड की भी काफी डिजाइनर पायलें मिल जाएंगी. -शादी की रिस्मों में क्लासिक और हैवी पायल काफी अच्छा ऑप्शन होते हैं. मेहंदी में सजे पैरों में इस तरह की पायलें काफी स्टाइलिश मानी जाती है. यह भी पढ़ें... होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए करें नीम के पत्तों का इस्तेमाल खूबसूरती में निखार लाता है सरसों का तेल स्किन में निखार लाने के लिए करें चंदन का इस्तेमाल