नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा आज देश का आम बजट पेश कर दिया गया है. जिसमें आम लोगो के साथ-साथ बिज़नसमैन, साहूकार, डेली वर्कर्स और किसानों सबके के लिए सरकार ने एक नया एजेंडा पेश किया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली का यह बजट उम्मीदों भरा रहा, जिसमें हम आपके सामने पेश कर रहे है इस बजट की सर्जरी. जिसे देखकर आप यह आंकलन लगा सकते है कि यह बजट देश के अनुरूप कितना सही साबित होगा. इस बजट में सभी क्षेत्र से जुड़े आर्थिक समीकरणों पर विचार किया गया है. जिसमें रेलवे, टैक्स, स्वास्थ्य और डिजिटल इंडिया के साथ किसानों और ग्रमीण जीवन पर भी फोकस किया गया है. आज के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वित्त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की अनुकूलता के साथ अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखा है, जिसमें इस बजट की सर्जरी करने पर यह मुख्य आंकड़े सामने आते है. रेलवे की सर्जरी- जैसी उम्मीद जताई जा रही थी बजट में रेलवे को स्वच्छता से जोड़ा गया है. अब जल्द ही देश के गली-मोहल्लो की तरह अब रेलवे स्टेशन और ट्रेन्स भी स्वच्छ नज़र आने लगेंगे. आज आम बजट में वित् मंत्री अरुण जेटली ने ये घोषणा की है. रेलवे को इस बार स्वच्छता, सुरक्षा और विकास जैसे मुद्दों से जोड़ा गया है. अब आपको भारतीय रेलवे की एकदम नयी शक्ल देखने को मिलेगी. जो गन्दगी मुक्त होगी. इस सब के अलावा इस बजट में रेलवे को सौर्य ऊर्जा से रोशन करने पर ज़ोर दिया गया है. जिसके तहत 60,000 स्टेशनों को पूर्ण रूप से सौर्य ऊर्जा की मदद से चलाया जायेगा. साथ ही 7,000 स्टेशनों को सोलर लाइट्स की मदद से रोशन किया जायेगा. इसके अलावा मानव रहित क्रोसिंग को पूरी तरह से समाप्त करने के व्बारे में भी कहा है. - रेलवे विकास, सेअचछता और सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान देगा. - मानव रहित क्रासिंग देश से पूरी तरह ख़त्म. - 60,000 स्टेशनों पर सौर्य ऊर्जा की व्यवस्था की जाएगी. - 3500 किलोमीटर की नयी रेल लाइन बिछाई जाएगी. - 7 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइट लगेंगी. - IRTC के E Ticket पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स - रेलवे सेफ्टी के 1 लाख करोड़ का फण्ड. - टूरिज्म और धार्मिक स्टेशनों के लिए अलग ट्रैन चलने का प्रावधान. - 2019 तक सभी भारतीय ट्रेनों में बायो-टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. - 25 स्टेशनों का विकास के लिए चुनाव किया गया है. टैक्स की सर्जरी- सरकार द्वारा अपने इस बजट में जहा टैक्स को लेकर रियायत दी गयी है, जिसमें बजट में टैक्स को इस तरह से पेश किया गया है. 3 लाख रूपए तक की सालाना आय वालों को इनकम टैक्स रिबेट दी जाएगी. जबकि 3 लाख से 5 लाख रूपए तक इनकम पाने वालों को आधा टैक्स देना होगा. वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा की जाने वाली घोषणाऐं इस तरह हैं. - 50 लाख से 1 करोड़ तक की टैक्‍सेबल इनकम पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. -10 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स. -5 से 10 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा. बिज़नेस की सर्जरी- बिजनेस को लेकर बजट में कई प्रावधान पेश किये गए है. जिसमें नगद लेनदेन के साथ अन्य चीजो पर भी जोर दिया गया है. - 2 हजार से ज्यादा चंदा चेक से ले राजनितिक पार्टियां - एक पार्टी एक व्यक्ति से नकद चन्दा 2 हजार ही ले सकेगी - 3 लाख से ज्यादा लेन देन अब डिजिटल होगा - डिजिटल पे डिवाइस मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए टैक्‍स रियायतें - 3 लाख से ज्यादा नकद लेनदेन नहीं होगा - 50 करोड़ की टर्न ओवर वाली कंपनियों पर का 5 फीसदी टैक्स घटा -50 करोड़ की टर्न ओवर वाली कंपनियों पर 25 फीसदी टैक्स - मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई -50 करोड़ तक सालाना आय वालों पर 25 फीसदी टैक्स - छोटी कंपनियों को कर में राहत अर्थव्यवस्था की सर्जरी- वित्तमंत्री डरा पेश किये गए इस बजट में अर्थव्यवस्था को मुख्य समीकरण में रखा गया है. जिसमें की गयी प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार है. - 2019 तक 1 Cr मकान बनाए जाएंगे - इस साल 21.47 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार - आर्थिक अपराधियों पर सरकार बढ़ाएगी सख्ती डिजिटल इंडिया की सर्जरी- भारत सरकार ने इस बजट में अपना पूरा जोर डिजिटल इंडिया पर लगाया है. जिसमें डिजिटल इंडिया के लिए कई कदम उठाये गए है. जिसमें पासपोर्ट बनाने के साथ केश बैक और ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दी गयी है. जिसमें मुख्य रूप से - डाकघरों में पासपोर्ट बनाने का प्रस्ताव - चेक बाउंस होने पर कड़ा नियम बनाया जाएगा - व्यापारियों के लिए कैशबैक योजना कृषि क्षेत्र और ग्रामीण सर्जरी- सरकार ने किसान और ग्रामीण क्षेत्रो के साथ किसानों को कर्ज, बिमा आदि बातो का प्रावधान इस बजट में पेश किया गया है - जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर किसानों को कर्ज देने में प्रमुखता - किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज दिया जाएगा - फसल बीमा 30 फीसदी के बजाय 40 फीसदी होगा - PM आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 27 हजार करोड़ का आवंटन - मनरेगा को 48 हजार करोड़ का आवंटन शिक्षा तथा युवा सर्जरी- शिक्षा के क्षेत्र में भी नए प्रावधान लाये गए है. जिसमें बजट में पेश की गयी मुख्य घोषणाएं इस प्रकार है. - 600 से ज्यादा जिलों में होगा 'स्किल इंडिया' के केंद्रों की स्थापना की जाएगी. - युवाओ को सरकार द्वारा विदेशी भाषाओ का ज्ञान दिया जायेगा, ताकि वह विदेशो में जाकर आसानी से रोजगार तलाश सके. - हर साल युवाओ द्वारा क्या सीखा गया? इस पर नज़र रखने के लिए सिस्टम लागु किया जायेगा. - संकल्प योजना के लिए 4,000 करोड़ रूपए प्रस्तावित - शिक्षा क्षेत्र में ज़रूरी बदलावों पर नज़र - शिक्षा क्षेत्र के लिए 1.30 लाख करोड़ रुपये का आवंटन - विज्ञान शिक्षा पर अधिक ध्यान देगी सरकार. - 350 ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत. - आइआइटी और एनईटी के लिए नयी परीक्षा बॉडी का गठन. साथ ही CBSE अब से कोई नयी परीक्षा नहीं ले पायेगी. स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा सर्जरी- स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा में कई प्रावधान लाये गए है. जिसमें मुख्य इस प्रकार है. - मेडिकल PG सीट में 5 हज़ार तक इजाफा - झारखंड और गुजरात में दो नए AIIMS की शुरुवात - दवाओं और कॉस्‍मेटिक्‍स की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल्‍स में संशोधन का प्रस्‍ताव - डॉक्टरों की PG सीट में 5000 की बढ़ोत्तरी - 2025 तक टीबी की बीमारियां खत्म की जाएगी - 2020 तक चेचक की बीमारियां खत्म की जाएगी -बुजुर्गों के लिए LIC पेंशन योजना में 8 फीसदी फिक्स रिटर्न - नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव - 2017-18 में महिलाओं और बच्‍चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन - वुमन एम्‍पावरमेंट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव इंफ्रास्ट्रक्चर की सर्जरी- इंफ्रास्ट्रक्चर में मुख्य चीजे पेश की गयी है, जो इस प्रकार है. - साइबर हमलो से बचने के लिए कंप्‍यूटर इमरजेंसी रिस्‍पांस टीम का गठन - शेयर मार्किट में 3 रेलवे कंपनियां आएंगी - नेशनल हाइवे के लिए 64000 करोड़ रुपए का आवंटन क्या हुआ सस्ता : पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पार्सल, लेदर का सामान, सोलर पैनल,प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, नायलॉन, रेल टिकट,घर, टैक्स में राहत, इनकम टैक्स में छूट, स्टार्टअप कंपनियों को टैक्स में राहत. इसके अलावा और भी कई टैक्सेज में सरकार ने छूट दी है. जिसका कारण नोटबंदी को माना जा रहा है. क्या हुआ महंगा : मोबाइल फोन, पान मसाला, सिगरेट, एलईडी ब्लब, चांदी का सामान, तंबाकू, हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल, स्टील का सामान, ड्राय फ्रूट्स, चांदी के गहने, स्मार्टफोन आदि