Union Budget 2020 : शिक्षा के लिए कई बड़े ऐलान, 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे बनेंगे

शनिवार को लोक​सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की स्पीच जारी है. उन्होंने लोकसभा में अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि जीएसटी ने इंस्पेक्टर राज को खत्म किया है और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मदद पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को एक लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है. उन्होंने कहा, ''जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद हर परिवार को मासिक व्यय में चार प्रतिशत की बचत हो रही है.

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि 2500 किलोमीटर एक्सप्रेस हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर, 2000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेंगे. ये काम 2024 तक पूरे होंगे. वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, चेन्नई-बेंगलुरू एक्सप्रेस जल्दी बन कर तैयार होगा.

मोदी सरकार ने शिक्षा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं:-

1. अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे.  2. जल्द ही सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा.  3. जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी.  4. लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी. 5. उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी.  6. भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा.  7. राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.  8.डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके.

जानें आखिर क्यों मनाया जाता है इंडियन कोस्ट गार्ड दिवस

अधीर रंजन ने वित्त मंत्री पर कसा तंज, कहा- 'अर्थव्यवस्था में पैबंद लग चुके हैं'...

Union Budget 2020 : किसानों के लिए 16 बड़े ऐलान, 2020-21 में इतने प्रतिशत रहेगी विकास दर

Related News