केंद्रीय मंत्री ने कहा 'राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा'

राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सख्त बयान आया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की 18 फीसदी आबादी हिंदुस्तान में बसती है और जनसंख्या वृद्धि देश और दुनिया की सबसे बड़ी मुसीबत है. गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहले भी कई विवादित बयान दे चुके है.

एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है. एक बार फिर राम मंदिर के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, कि ‘भारत के अंदर कोई भी बाबर की औलाद नहीं है. यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं. अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढ़ियों के पूर्वज बदल जाएंगे. वे तो हिंदू ही रहेंगे.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा और इसके लिए हिंदू-मुस्लिमों को साथ आना होगा. मुसलमानों में भी शिया समुदाय के लोग तैयार हैं,. सुन्नियों को भी शिया समुदाय की तरह मान लेना चाहिए.’

लापता केंद्रीय मंत्री का पोस्टर बना सुर्खियां

में पाक में भी कह सकता हु राम हमारे आदर्श है- मोहसिन रजा

देश राहुल को मोदी का सही विकल्प मानता है - सुरजेवाला

 

Related News