दोपहिया चालकों के लिए आया अनोखा हेलमेट

कोई भी देश हो यातायात के नियमो में दो-पहिया वाहन चालकों को हैलमेट पहनने के साफ निर्देश होते है.स्कूटर, बाइक आदि चलाते वक्त आपका हेलमेट काफी जरूरी होता है. किसी भी अप्रिय घटना के होने पर हेलमेट आपकी काफी सुरक्षा करता है. ये बात हम्मे से ज्यादातर लोग बखूबी जानते है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हेलमेट पहनने से बचते है. ऐसे ही लोगों के लिए एक खास तरह का एयरबैग हैलमेट तैयार किया गया है. हालांकि फिलहाल इस हेलमेट को साइकल चालकों के लिए ही बनाया हग्या है.

यह हेलमेट एक स्वीडिश होवडिंग डिवाइस है जो किसी कार में लगे एयरबैग की तरह दुर्घटना होने पर फूल कर बड़ा हो जाता है. यदि आप इसे पहन किसी हादसे का शिकार होते है तो ये हेलमेट किसी तकिया की तरह फूलकर आपके गले और सर के उस भाग को बचाएगा जो अत्यधिक सक्रिय होता है. इतना ही नहीं इस बाइक हेलमेट एयरबैग में किसी दुर्घटना को पहले से पहचानने की भी छमता है.

इस एयरबैग हेलमेट की खास बात यह है कि ये आपकी हर मूवमेंट को प्रति सेकेंड में 200 बार रिकॉर्ड करता है. साथ ही यह आम हेलमेट की तुलना में मुलायम और गद्देदार भी है.

 

फॉक्सवैगन पेश करेगी अपनी नई एसयूवी

जल्द आ सकती है फिएट की नयी कार, सामने आई तस्वीर

स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडिशन है कुछ खास

क्या आपने देखी रतन टाटा के कहने पर बनी स्पेशल कार

 

Related News