रतलाम: ग्रामीण इलाकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही शानदार रांगोली बनाकर जन जागरूकता रैली निकालकर, पीले चावल देकर और शपथ दिलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम चवरा में घर-घर पीले चावल देकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है। रतलाम ग्रामीण, बिलपांक में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। खेरदा सेक्टर राजापुरा माता जी में मतदाताओं से मतदान का आग्रह किया गया। मतदाता जागरूकता समारोह में ग्राम पंचायत बिबड़ौद में सामाजिक न्याय विभाग रतलाम के कलापथक दल द्वारा गीत संगीत के साथ मतदाताओं से मतदान का आग्रह किया गया। कनेरी सेक्टर हरधली में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर रतलाम ग्रामीण इलाके के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित होकर अपना मतदान करने की अपील की गई। इस कार्य में सुपरवाइजर सीमा बेंजामिन, रामकन्या, दीपिका का सहयोग रहा। रावटी इलाके में मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। आलोट परियोजना क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर मतदान की अपील की गई। साथ ही खरवाकला परियोजना में मतदाता जागरूकता हेतु आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई। लूनी, मीनावदा ग्राम में भी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम आमलेट तथा इटावा माताजी में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलवाई गई। ग्राम धमोत्तर, जड़वासाकला, सिंगखेड़ी ओर हतनारा में मतदान हेतु पीले चावल देकर न्यौता दिया गया। जावरा ग्रामीण केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता हेतु शपथ, रैली व पौधारोपण किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में रैली कलश यात्रा निकालकर सेक्टर रोजाना जावरा ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया। सरकार का बड़ा ऐलान, अब बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर लगेगा भारी जुर्माना ग्रेजुएट की रखते हैं डिग्री, तो मिलेगी बैंक में नौकरी, डायरेक्ट लिंक से यहां करें आवेदन इस वित्त वर्ष भारत समुद्री उत्पाद के निर्यात में करेगा रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी : गोयल