दुनिया में शादी को लेकर ना जाने कितने ही रिवाज होते है और उन रिवाजों के बारे में जानकार हम सभी को हैरानी होती है. जी हाँ, अक्सर ही हम सभी ने देखा है दुनिया में जितने समाज होते है सभी के अपने अलग-अलग रिवाज होते हैं. उन्हीं में शामिल एक रिवाज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जी दरअसल में हम बात कर रहे हैं साऊथ अमेरका के पेरू देश कि जहाँ कीशादियां कुछ अलग ही किस्म की होती है. जी हाँ, पेरू में शादियों में वो रस्मे होती हैं जिन्हे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी दरअसल में यहाँ पर शादी के दिन दूल्हे के साथ कुछ ऐसा किया जाता है कि दूल्हा शादी के लिए ही इंकार कर दें. दरअसल में यहाँ पर शादी के दिन दूल्हे को शादी में आई हुई हट्टी-कट्टी महिलाएं हाथ में डंडा लेकर जबरदस्ती पिटाई करती हैं. इस बात का दूल्हा बिलकुल भी विरोध भी नहीं करता है और वह आराम से झुकककर मार खता है. इस दौरान दूल्हे को खूब मारा जाता है और वह दर्द के मारे आवाज भी नहीं निकाल पाता. आप सभी को ये भी बता दें कि यह एक परम्परा के अनुसार होता है जो बहुत ही अनोखी है और इस परम्परा के दौरान कई लोग मिलकर दूल्हे की पिटाई करते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से पत्नी की आने वाली साड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. इस कॉकटेल की कीमत में खोला जा सकता है बियर बार रोमानिया के इस जंगल में घूमते हैं एलियन इस होटल को देखकर आप भी कहेंगे होटल है या स्वर्ग