आज हम आपको एक बेहद ही ख़ास गांव का बारे में बताने जा रहे है. जहाँ की कहानी सुन कर आप भी चौंक जायेंगे. हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र में स्थित सबगा गांव में कोई भी अपने घर के ऊपर पहली मंजिल का निर्माण नहीं करता है. ये रीत सदियों से चली आ रही है. जिसके तहत यहाँ के लोग अपने घर के ऊपर पहली और दूसरी मंज़िल का निर्माण नहीं करते है. दरअसल यहाँ के लोग देवी-देवता के डर से ऊपरी मंज़िल के मकान का निर्माण नहीं करते है. गांव के बुजुर्गो का ऐसा मानना है की यहां भगवान मार्केंडश्वर का जो मंदिर है. उसकी ऊंचाई से अधिक मकान का निर्माण करने पर परिवार को दुःख और कष्ट का सामना करना पड़ता है. साथ ही सम्बंधित व्यक्ति के परिवार को जान-माल का भारी नुकसान होता है. हालाँकि गांव में कुछ लोग इस बात को केवल अंध्विश्वास मानते है. Photos : ये है किन्नरों का सबसे बड़ा गांव, ऐसे जीते है लाइफ Video : 82 साल की ये जापानी दादी है DJ लाल स्याही से नाम लिखने पर हो जाती है मौत