कोच्ची: देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में केरल का नाम भी शामिल है। शनिवार शाम तक यहां कोरोना वायरस के 306 मरीज सामने आ चुके थे। अब तक प्रदेश में इस बीमारी से दो लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 50 लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों में पठानमथिट्टा के रहने वाले सबसे उम्रदराज दंपति- थॉमस (93) और मरियाम्मा (88) का नाम भी शामिल हैं। केरल में 7 विदेशी नागरिकों को भी संक्रमित पाए जाने पर इलाज के लिए एडमिट किया गया था। इनमें ब्रिटिश नागरिक 57 साल के ब्रायन लॉकवुड भी शामिल हैं। ब्रायन अपनी पत्नी सहित 18 लोगों के साथ केरल घूमने आए थे। ब्रायन को दुबई की फ्लाइट पकड़ने से कुछ समय पहले ही अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हफ्तों के उपचार से ठीक होने के बाद ब्रायन को कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस पर ब्रायन ने कहा कि मेरा कुछ दिन पहले कोट्टायम में बुखार की वजह से कोरोना टेस्ट किया गया था। मैंने और मेरी पत्नी ने फिर खुद को मुन्नार में होटल में सेल्फ आइसोलेशन में रख कर टेस्ट के परिणाम का इंतजार किया। 14 मार्च को हमें बताया गया कि टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके बाद हमने अगले दिन विमान पकड़ने की सोची। मैं अभी विमान पर नहीं चढ़ पाया था कि मुझे बताया गया कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे भर्ती किया गया और मेरा इलाज हुआ। ब्रायन ने डॉक्टर्स कि तारीफ करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि ब्रिटैन में मेरा इससे बेहतर इलाज होता । CNG और PNG के दामों में बड़ी गिरावट, यहाँ जानिए नई कीमतें टूट कर रहेगी कोरोना की चेन, चलती फिरती दुकानें हुई लॉन्च कोरोना संकट में कई परिवारों के लिए मसीहा बना यह शख्स