न्यूयॉर्क: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज विया को मिली जीत के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शनिवार को बधाई दी. और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने की प्रशंसा की. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि गुतारेस शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर लाइबेरिया के सभी लोगों की प्रशंसा करते हैं. बता दे कि लाइबेरिया के चुनाव बोर्ड ने शुक्रवार को व्याह को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया है. इस देश में दो गृहयुद्ध के बाद पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण हो रहा है. आपको बता दे कि 26 दिसंबर को हुए चुनाव में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज विया ने अपने प्रतिद्वंदी जोसेफ बोआकाई को 60 फीसदी से ज्यादा मतों से हराकर विजयी हुए है. पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जॉर्ज विया लाइबेरिया के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. 26 दिसंबर को हुए चुनाव के सभी वोटों की गिनती के बाद विया. जॉर्ज विया की जीत की खबर सामने आते ही उनके समर्थकों ने राजधानी मोनरोविया में जश्न मनाना शुरू कर दिया था. जॉर्ज विया 22 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ की जगह लेंगे. साइबर हमले में उत्तर कोरिया ने अमेरिका से सबूत मांगे संयुक्त राष्ट्र ने अपने वार्षिक बजट में की पांच फीसदी की कटौती US इस भ्रम में न रहे कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ देगा'