विश्वविद्यालय का पेपर वाट्सप पर लीक, परीक्षा निरस्त

कानपुर: उत्तर प्रदेश के तीन कृषि विश्वविद्यालयों में से एक चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में परीक्षा को मजाक बनाए जाने का एक बड़ा खुलासा हुआ है. आज बीएसए एग्रीकल्चर कोर्स में अंग्रेजी का पेपर था, लेकिन छात्र छात्राओं के पास परीक्षा शुरू होने से आधा घण्टा पहले ही व्हाट्सअप पर पर्चा पहुंचा दिया गया. सवेरे नौ बजे शुरू हुई परीक्षा को आधा घण्टे बीते थे कि छात्रों ने कापियां जमा करनी शुरू कर दी. इससे एक प्रोफेसर को शक हुआ और उन्होंने तलाशी ली तो एक छात्र के पास से मोबाईल फोन पकड़ा गया. उसके मोबाईल पर पूरा प्रश्नपत्र उत्तरों के साथ मौजूद था.

इसके बाद डीन ने जमा की गयी कापियाॅ जांची तो सभी के उत्तर एक जैसे थे. इस खुलासे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कापियाॅ सील करा दी और परीक्षा निरस्त कर दी. इस घटना के बाद से विश्वविधालय की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवालिया निशान लग रहा है. पेपर लीक मामले में एक गेस्ट फैकल्टी को शक के घेरे में लाया गया है. एक चैंकाने वाली बात यह भी है कि किसी भी यूनीवर्सिटी में परीक्षा कक्ष में इलेक्टानिक गजेट्स ले जाने की इजाज़त नहीं होती है, ऐसे में छात्र अपने साथ मोबाईल फोन लेेकर कैसे पहुंच सके, इस सवाल का उत्तर विश्वविद्यालय प्रशासन के पास नहीं है. 

अब पेपर लीक और मोबाईल फोन पकड़े जाने के मामले से प्रदेश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी की साख पर धब्बा लगा है.

Bihar Police 2017: जानिए, कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम

Bihar Police 2017: जानिए, कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम

सीएम योगी ने जेकेपी ट्रस्ट का किया सम्मान

यहां निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

Related News