क्या आपने कभी सोचा है कि म्युजिक सुनाने से आपके पौधों पर कुछ फर्क पड़ता है, नहीं न. भला म्यूजिक और गार्डनिंग का कैसे सम्बन्ध? तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि, कई रिसर्चेस के बाद सामने आया है कि म्युजिक बजाने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति पोधों को खुद गाना गाकर सुनाता है तो वे और तेजी से बढ़ते हैं, इससे प्लांट्स को और ज्यादा कार्बन डाइआक्साइड मिलती है. तो अब इंतज़ार किस बात का, जब भी वक़्त मिले अपना तम्बूरा लेकर बैठ जाएँ पेड़ पौधों के पास और गाना स्टार्ट करें. रियाज़ भी हो जाया करेगा और पेड़ों की वृद्धि भी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ और फैक्ट्स बताएँगे जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप. जैसे की शुतुरमुर्ग का दिमाग उसकी आँखों से भी छोटा होता है, हो गए न हैरान. इतना बड़ा विशालकाय पक्षी और इतना सा दिमाग. आपको बता दें कि माचिस के आविष्कार से पहले लाइटर का आविष्कार हो चूका था. आइये हमारी इस खबर के ज़रिये बताते है आपको ऐसे ही कुछ और हैरतअंगेज़ बातें, जो अपने न सुनी होंगी न ही कही पड़ी होंगी. 1. गोल्ड फिश को अंधेरे कमरे में रखने से उसका रंग हल्का पड़ जाता है. 2. केन खोलने वाले टूल का आविष्कार केन बनने के 48 साल पहले ही हो चूका था. 3. समुद्री लुटेरे रात में भी दूर तक साफ़ देख सकें, इसिलए एक आँख को कवर रखते थे. 4. कांच की बॉल रबर की बॉल से ज्यादा तेज़ बाउंस करती है. इन सभी फैक्ट्स और रोचक बातों के फोटो आप हमारी फोटो स्लाइड पर भी देख सकते हैं. फ्यूचर के लव लेटर कुछ ऐसे ही होंगे, देखिये ये वीडियो बार गर्ल का मैसेज किया बेटी को सेंड, बीवी ने दिया तलाक़ आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा ट्वीट, सभी रह गए हैरान