नई द‍िल्ली: काफी समय से बंद पड़े सिनेमाहॉल को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल केंद्र सरकार ने आने वाले 15 अक्टूबर से सिनेमाहॉल को खोलने के लिए इजाजत दे दी है। केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाहॉल्स में जाने के लिए खास गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में खुलने वाले सिनेमाहॉल्स के लिए अलग से गाइडलाइन्स जारी की हैं। आपको याद हो तो राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स में कहा गया था 'गुरुवार 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाहॉल, थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे। यानी पहले जितनी ऑड‍ियंस की क्षमता थी अब उससे आधी रखी जाएगी।' इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने भी एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, 'कंटेनमेंट जोन से बाहर मौजूद सिनेमाहॉल्स, थ‍िएटर्स और मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे। सिनेमाहॉल्स के कॉमन एर‍िया और वेट‍िंग एर‍िया में हर एक व्यक्त‍ि को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी है।' इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा है, 'कॉन्टैक्टलेस सैन‍िटाइजर का प्रबंध आवश्यक है। ऑड‍िटोर‍ियम में अंदर जाने से पहले हर एक व्यक्त‍ि को थर्मल स्क्रीन‍िंग किया जाएगा। जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं सिर्फ उसे ही अंदर जाने की इजाजत मिलेगी।' आगे यह भी कहा गया है कि, '50 प्रतिशत क्षमता को बनाए रखने के लिए, सीट्स पर टेप से क्रॉस बनाया जाएगा जिसपर बैठने की इजाजत नहीं होगी। बुकिंग विंडो में ही उन सीट्स की जानकारी डिस्प्ले कर दी जानी चाहिए। कस्टमर्स का फोन नंबर लिया जाएगा।' इसी के साथ यह भी बताया गया है, 'शो के अंतराल के बाद यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि शौचालयों में भीड़ न हो। पर्याप्त फूड काउंटर्स बनाया जाना चाहिए। थ‍िएटर के अंदर का टेंपरेचर 24 से 30 डिग्री सेल्स‍ियस और क्रॉस वेंट‍िलेशन की सुव‍िधा होनी चाहिए। लिफ्ट में सीमित क्षमता में लोगों को प्रवेश करने की इजाजत होगी। हर शो के बाद स्क्रीन्स को साफ किया जाएगा।' मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ईडी की हिरासत में भेजे गए चंदा कोचर के पति दीपक कृषि कानून: आज केंद्र सरकार से मुलाक़ात करेगा किसान संगठनों का प्रतिनिधिमंडल शोध में हुआ खुलासा इस उम्र के लोगों की कोरोना से हो रही है मौतें