कश्मीर में पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमले में 3 जवान घायल, LOC पर पाक ने की फायरिंग

श्रीनगर : खबर मिली है कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सेना की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 3 जवान घायल हुए है. वहीं पूंछ में चक्का दा बाघ और खारी करमारा में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर किया गया है.

 रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पूंछ में चक्का दा बाघ और खारी करमारा में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है.सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना के पोस्ट और हमारे गांवों पर गोलियां चला कर ध्यान भटकाना चाह रहा है.इस फायरिंग को  कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.हालाँकि इस सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सैनिकों द्वारा भी करारा जवाब दिया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि बुरहान की मौत की पहली बरसी  पर तनाव की आशंका के देखते हुए कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट जारी कर पुलवामा जिले के बुरहान के गृहनगर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया है . यहां पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिले में कई जगह पर बुरहान के समर्थक सड़कों पर उतर आए इसके बाद प्रशासन ने त्राल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया.स्मरण रहे कि गत वर्ष 8 जुलाई 2016 को घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान मारा गया था.

यह भी देखें

कांग्रेस सत्ता में होती तो वे बुरहान वानी को जिंदा रखते, मरने नहीं देते

अलगाववादी नेता मीरवाइज़ की सुरक्षा घटाई,अब तैनात होंगे 16 जवान

 

Related News