मुंबई: लोनावला के सुनील वैक्स म्यूजियम में बालासाहब ठाकरे के मोम के पुतले का अनावरण किया गया. यह पुतला सुनील कण्डलूर नामक रचनाकार ने बनाया है. बता दे कि इसका अनावरण युवासेना प्रमुख एवं स्वर्गीय बालासाहब के पोते आदित्य ठाकरे के हाथों किया गया. पुतले में बालासाहब ठाकरे एक सिंहासन पर बैठे हैं. बनाने वाले ने उनके बैठने की शैली, चश्मा, और चेहरे का भाव बिल्कुल बालासाहब के जैसा ही बनाया है. पुतले को देखकर ऐसे लगता है कि मानो बालासाहब ठाकरे स्वयं ही विराजमान हैं. इस म्यूजियम में देश के विविध राजकीय व्यक्ति, खिलाड़ी, बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकारों के ऐसे 90 मोम के पुतले रखे हुए हैं. जल्द ही यहां भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, रामदास आठवले, वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पुतले भी लगाए जाएंगे. आपको बता दे कि मोम का यह पुतला 5 साल पहले तीन महीनों के अथक प्रयास के बाद बनाया जा सका था. ठाकरे परिवार की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण पुतला लोगों के सामने नहीं लाया गया था, लेकिन रविवार को आदित्य ठाकरे एक कार्यक्रम के संदर्भ में लोनावला आये थे तभी उन्ही के हाथों इस मोम के पुतले का अनावरण कराया गया. सितारों के साथ कुछ इस तरह थिरके 'विरूष्का' एयर डेक्कन ने मुंबई से जलगांव के लिए भरी उड़ान नए साल में मुंबई को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात