लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 15 जिलों की 73 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर कुल 839 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है.उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के लिए लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. इस बारे में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि यूपी में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.17 करोड़ महिला, 1.43 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. तीसरे लिंग के मतदाता 1508 हैं. कैराना के बूथ 76 में ईवीएम मशीन खराब हो गई. सिर्फ 10 वोट ही डाले गए.इसी तरह बागपत की बडौत विधानसभा सीट के बूथ 119 और 120 की ईवीएम खराब होने की खबर है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए बसपा73 ,बीजेपी73 सपा 51कांग्रेस 24रालोद 57 और अन्य561उम्मीदवार मैदान में है. इस मौके पर पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है.सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी तादाद में वोट करें. मायावती ने मुसलमानों से बीएसपी को वोट देने की अपील की लालू ने दी बधाई, कहा अखिलेश को आशीर्वाद दें मुलायम