लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है. ATS ने इस दौरान 7 रोहिंग्या नागरिकों समेत 8 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है. बता दें कि, यूपी का आतंकवाद निरोधक दस्ता पहले से ही अवैध बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी मे ATS को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बॉर्डर पार कराने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा कुछ रोहिंग्याओं को भारत-बांग्लादेश बार्डर पार कराकर उनके जाली भारतीय कागज़ात तैयार किया गया और उन्हें भारतीय नागरिक के रूप में भारत लाया गया है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए ATS की टीम द्वारा 7 रोहिंग्याओं एवं 1 भारतीय समेत कुल 8 व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में 4 रोहिंग्या महिलाएं, 1 रोहिंग्या दलाल समेत 3 रोहिंग्या पुरुष और एक त्रिपुरा का रहने वाला भारतीय दलाल शामिल है. बता दें कि, 6 मई को ATS की टीम द्वारा जनपद कानपुर नगर के झकरकटी बस स्टॉप के नजदीक से शाम लगभग 5.50 बजे इन्हें पकड़ा गया था. थाना ATS, लखनऊ पर मु.अ. सं-02/23 अंतर्गत धारा 420/467/468/471/120बी IPC व 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में दलाल अनवर और विमल मियां निवासीगण त्रिपुरा, यासमीन और तय्यूब निवासी जम्मू-कश्मीर, जाहिद आलम और जुबैर निवासीगण कॉक्स बाजार बांग्लादेश के नाम सामने आए हैं. The Kerala Story पर बंगाल सरकार ने लगाया बैन, सीएम ममता बोलीं- ये मनगढंत कहानी... आनंद मोहन को जेल से क्यों छोड़ा ? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार से माँगा जवाब गुजरात: दिनदहाड़े गोली मारकर भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की हत्या, मंदिर के सामने हमलावरों ने गोलियों से भूना