सर्वाधिक कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी, CM योगी ने Koo पर जताई ख़ुशी

लखनऊ: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में उत्तर प्रदेश ने 33 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर रिकार्ड बना दिया है। देश में सर्वाधिक टीके यूपी में ही लगाए गए हैं। टीकाकरण अभियान में यूपी शुरुआत से ही अव्वल है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र में 16.73 करोड़ व तीसरे स्थान पर बंगाल ने 14.05 करोड़ वैक्सीन लगाई है।

 

Koo App

सीएम योगी ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo से पोस्ट करते हुए बताया है क‍ि, पीएम नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश 33 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह उपलब्धि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की कर्मठता व जागरूक नागरिकों के सहयोग का प्रतिफल है। सभी पात्र जन 'टीका जीत का' जरूर लगवाएं!  बता दें कि यूपी में अभी तक 17.46 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और इसमें से 15.22 करोड़ लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है। वहीं 32.26 लाख लोगों ने दोनों खुराक लेने के बाद प्री-काशन (सतर्कता) डोज भी लगवा ली है। राज्य में टीकाकरण की रफ्तार को और तेज करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

24 जून तक चलाए जाने वाले इस अभियान में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता की सहायता से घर-घर टीमें दस्तक दे रही हैं। छूटे हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं।

510 करोड़ का दावा लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग, जानें क्या है पूरा मामला ?

कानपुर हिंसा: गिरफ्तार 3 PFI सदस्यों के बैंक अकाउंट खंगालेगी यूपी पुलिस, विदेशी फंडिंग की होगी जांच

510 करोड़ का दावा लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग, जानें क्या है पूरा मामला ?

 

Related News