CM योगी आदित्यनाथ का फरमान- स्कूलों में नही चलेगी जींस-टीशर्ट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कई बेहतर कार्य करने प्रारंभ कर दिए हैं। जहां सरकार ने नियम विरूद्ध चल रहे बूचड़खाने बंद करवा दिए हैं वहीं गुंडाराज को समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। लगता है अब वे स्कूलों को व्यवस्थित करने की तैयारी में लगे हैं। दरअसल शिक्षा विभाग ने इस मामले में निर्देश जारी करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर मे पान मसाला आदि दाग धब्बे हो तो उन्हें मिटवा दें।

यही नहीं संकुल प्रभारी भ्रमण कर इस बात का अनुपालन सुनिश्चित कर लें। यह नियम जारी किया गया है कि विद्यालयों में प्रार्थना किसी भी हाल में करवाई जाए और इसके लिए घंटे का उपयोग हो। यदि जूनियर स्कूल में लड़कियों को विद्यालय में आने और जाने में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हें कोई मुश्किल होती हो तो फिर उन्हें इस बात को लेकर जानकारी देने के लिए कहा गया है और उन्हें तत्काल अवगतल करवाने के लिए कहा गया है।

बच्चों को विद्यालय अवधि में मोबाईल के उपयोग न करने का नियम जारी किया गया है। शिक्षक को कहा गया है कि वे जींस टीशर्ट आदि पहनावा न पहनें और मर्यादित परिधान पहनें।

सीएम योगी ने लोकसभा स्पीकर ताई को दिया यूपी आने का न्योता

यूपी CM हाउस में मुलायम -आजम को देख भड़के योगी के एकलौते मुस्लिम मंत्री

योगी का असर : 100 साल में पहली बार बंद हुई ऐतिहासिक मशहूर टुंडे कबाब की दुकान

 

 

 

Related News