गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला जेल में कल की गई छापेमारी से नाराज कैदियों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर जमकर हंगामा किया. कैदियों ने जेल के अंदर ही पत्थरबाजी की, जिसके चलते पुलिस को कई राउंड फायरिंग करना पड़ी. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को पगली घण्टी बजानी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार कल गाजीपुर जिला जेल में वाराणसी के कमिश्नर, गाजीपुर के डीएम और एसपी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बैरक नंबर तीन में कई मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामानों की बरामद हुए थे. इसी मुद्दे पर जेल प्रशासन को जांच कर, कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था जो कि हंगामे की मुख्य वजह माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि खाने की गुणवत्ता की आड़ में बंदियों ने न केवल पथराव शुरू कर दिया, बल्कि जेल अधीक्षक और तमाम जेल अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस कारण पुलिस को आनन-फानन में जेल की पगली घंटी बजानी पड़ी. वहीं, हालात को काबू करने के लिए जेल में डीम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ जेल पहुंच गए हैं. नाभा जेल ब्रेक के आरोपी को इंदौर पुलिस ने दबोचा ब्राजील की जेल पर कैदियों ने जमाया कब्जा, गैंग की लड़ाई में कैदियों की मौत