यूपी सरकार का अहम फैसला, नदियों और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखा गेस्ट हाउस का नाम

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब लखनऊ, दिल्ली, मुंबई कोलकाता में अपने नौ गेस्ट हाउस का नाम नदियों या हिंदू धार्मिक स्थानों के नाम पर रखा है। प्रदेश के संपदा विभाग के मुताबिक, दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन को अब संगम कहा जाएगा, जबकि उत्तर प्रदेश सदन को उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी के नाम से जाना जाएगा।

वही महात्मा गांधी मार्ग पर लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस को वीवीआईपी गेस्ट हाउस साकेत बोला जाएगा। डालीबाग में गेस्ट हाउस को VIP गेस्ट हाउस यमुना के नाम से जाना जाएगा, जबकि विक्रमादित्य मार्ग मीराबाई मार्ग पर मौजूद गेस्ट हाउस को क्रमश: गोमती सरयू बोला जाएगा। बटलर पैलेस कॉलोनी के गेस्ट हाउस को नैमिषारण्य बोला जाएगा। इसके साथ ही मुंबई में स्टेट गेस्ट हाउस अब उत्तर प्रदेश स्टेट गेस्ट हाउस वृंदावन के नाम से जाना जाएगा, जबकि कोलकाता में गेस्ट हाउस को उत्तर प्रदेश स्टेट गेस्ट हाउस गंगा बोला जाएगा।

वही दूसरी तरफ आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और लखनऊ की तुलना करना सही नहीं है। लखनऊ राज्य की व्यवस्था के संचालन का केंद्र है और गोरखपुर मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। सीएम योगी ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से दमदार तरीके से राज्य सरकार की मौजूदगी गांव-गांव में और घर-घर पहुंचाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के ठीक पहले चुनावी घोषणापत्र का नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र रखा था। हमें खुशी है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को अक्षरश: लागू किया है। यूपी ने पुनः अपने खोए हुए गौरव को प्राप्त किया है।

लखीमपुर हिंसा: सीएम योगी बोले- बिना सबूत नहीं होगी किसी की गिरफ़्तारी, ये हाईकोर्ट की रूलिंग

धर्मान्तरण मामला: 'मैंने वही कहा जो क़ुरान में लिखा है...', SIT से पूछताछ में बोले पूर्व IAS इफ्तिखारुद्दीन

बाराबंकी सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Related News