UP सरकार करेगी 100 दिन के एजेंडे पर काम

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अस्तित्व में आते ही सरकार द्वारा योजनाऐं बनाई जा रही हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठकें लेकर विभिन्न निर्णय लेने की बात कही है तो दूसरी ओर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार अपने 100 दिन के एजेंडे को तैयार कर रही है। जिसके तहत सरकार एंटी रोमियो स्क्वाड गठित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए काम किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत गन्ना किसानों को भी शामिल किया गया है। 100 दिन में किसानों की परेशानी हल होगी तो दूसरी ओर कत्लखाने बंद करने को लेकर काम किया जाएगा और महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाऐंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा धर्म या जाति से किसी तरह का संबंध नहीं है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इलाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी के नेता की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुखद है मगर उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो फिर उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जानवरों से बहुत प्यार करते है योगी आदित्यनाथ, खुद ही देख लीजिए

ट्विटर पर सबसे ज्यादा योगी आदित्‍यनाथ की जाति सर्च कर रहे है लोग

मुख्यमंत्री बनते ही आदित्यनाथ ने किए कुछ बड़े ऐलान

 

 

 

Related News