UP के अस्पतालों में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

उत्तरप्रदेश: खबरअस्पताल की लापरवाही के चलते नवजात शिशुओं की मौत के मामले है,अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ के एक अस्पताल से बच्चो की मौत का मामला सामने आया था, कि इस बार गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग से 14 मरीजों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 

खबरों के मुताबित ऐसा कहा जा रहा है कि यह मौतें सिर्फ 24 घंटे के अंदर हुई है. इनमे सबसे ज्यादा नवजात शिशु शामिल है, वहीं सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि यहाँ 9 शिशुओ की मौत हुई है. इन शिशुओं की  मौत शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में हुई है जबकि पांच मरीजों की मौत इंसेफेलाइटिस व दूसरे अन्य बीमारियों से हुई

बताया जा रहा है, की बीआरडी मेडिकल कॉलेज शिशु कक्ष में इंसेफेलाइटिस से मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है अभी तक 48 में से 8 लोगो की मौत हो चुकी है, इस साल मौतों के हिसाब से अभी तक का आंकड़ा बढ़कर 318 हो गया .ये काफी गंभीर मामला है, जिसमे कई  लोग शामिल है ऐसा भी माना जा रहा है कि इस समय इंसेफेलाइटिस वार्ड में 104 मरीजों का इलाज चल रहा है.   

अपने शौक को पूरा करने के लिए ये कपल करता था लूटपाट

नौकरी पर तैनात सेल्समैन की हत्या, नकदी लेकर फरार आरोपी

राम रहीम को 72 घंटे के अंदर छुड़ाने की मिली धमकी

 

Related News