लखनऊ मेट्रो पहले ही दिन हुई ख़राब

उत्तरप्रदेश: मंगलवार की रात जब UP के लोग सोए होंगे तो उनके दिमाग में बस यही चल रहा होगा कि अब कल से वो भी मेट्रो सिटी में रहने वाले बन जाएंगे, उन्हें भी अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किसी ऑटो या टेम्पो का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. वही आज up में मेट्रो का लाभ उठाने के लिए ट्रैन में लगभग 101 लोग सवार भी हुए थे, लेकिन सुबह चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली मेट्रो तकनीकी खराबी की वजह से दुर्गापुरी और मवैया के बीच 2 घंटे तक खड़ी रही. 

वही ऐसा भी बताया जा रहा है कि मेट्रो की ट्रैक्शन मोटर खराब है, जिसकी वजह से इमरजेंसी कॉल अटेंड नहीं हो पाई थी, काफी देर तक उसे ठीक करने की कोशिश की गई, और सिस्टम के ठीक होने में समय लगने की वजह से लोगो को इमरजेंसी गेट से निकाला गया, पैसेंजर्स को तकरीबन 400 मीटर पैदल चलकर दुर्गापुरी स्टेशन आना पड़ा, इससे उनको काफी वक़्त भी जाया हुआ.  

Video : मम्मी जब Insult करने पर आती हैं तो ऐसे ही करती हैं बेज़्ज़ती

कैटी पैरी और ऑरलैंडो ब्लूम के बीच हो गई है सुलह... दोनों साथ में हुए स्पॉट

बोल्ड फिल्म अक्सर-2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है ये क्रिकेटर

 

Related News