हाल ही में अपराध का एक मामला मधेपुरा से सामने आया है. इस मामले में बिहार पुलिस के एक दारोगा की काली करतूत सामने आई है जिसे जानने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं. इस मामले में मधेपुरा जिले के चौसा थाने के दारोगा गोपींद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं अब आरोप है कि दारोगा ने केस खत्म करने के लिए लड़की और रुपये की मांग की थी। इस मामले में बहुत तेजी से एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे दरोगा की काली करतूत नजर आई. वहीं खबरों के मुताबिक दारोगा गोपींद्र सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था और उस वीडियो में वह टाइम पास के लिए लड़की मांग रहा था। इसी के साथ ही दूसरे आदमी को फंसाने के लिए हथियार और रुपये की मांग कर रहा और इस मामले में जब परिवार ने दारोगा की मांग नहीं मानी तो 10 महीने के अंदर परिवार पर पांच केस दर्ज कर लिए. खबरों के मुताबिक वायरल ऑडियो दारोगा गोपींद्र सिंह व चंद्रभूषण यादव के बीच हुए बातचीत का है। आपको बता दें कि हाल ही में एक मामले में चंद्रभूषण यादव पर एक केस दर्ज किया गया है और केस दर्ज होने के बाद चंद्रभूषण यादव ने यह ऑडियो वायरल किया था. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संजय कुमार ने दारोगा को सस्पेंड करने के बाद लाइन हाजिर कर दिया है और इसी के साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए कहता था शौहर, महिला ने किया इंकार तो दे दिया तीन तलाक़ अपने बिस्तर पर पत्नी संग पड़ोसी को देख आग बबूला हो गया पति लेकिन फिर... शौच के लिए गई लड़की को मिले 5 लड़के, मुँह दबाकर ले गए और...