'जुमे पर जो रोके उस पर हमला कर देना..', प्रयागराज के दंगाई जावेद के घर मिला पर्चा, बेटी है JNU की स्टूडेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून 2022 को जुमे पर भड़के दंगों के सुनियोजित होने को लेकर पुलिस को तगड़ा सुराग मिला है। रिपोर्टों के मुताबिक, हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर से एक पर्चा बरामद हुआ है। इसमें कथित तौर पर अटाला में बड़ी तादाद में जुटने और रास्ते में बाधा बनने वाले लोगों पर हमला करने की बात लिखी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद पंप की घर की तलाशी के दौरान यह पर्चा बरामद हुआ था। पर्चे को जाँच के लिए पुलिस ने जब्त कर लिया है। SSP प्रयागराज अजय कुमार के अनुसार, 'जावेद पंप के घर से आधे पेज के कुछ फ़टे पर्चे में बेहद आत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं। हम जाँच कर रहे हैं कि कितने पर्चे किसको और कहाँ बाँटे गए हैं।' रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर्चे पर लिखा था कि, 'सुनो साथियों, जुमे के दिन में दो बजे हम सबको मिलजुलकर अटाला पहुँचना होगा। जो भी अड़चन बनेगा, उस पर हमला करना होगा। बाकी बातें हम मिलकर समझाएँगे। हमें कोर्ट पर भरोसा नहीं है।'

बता दें कि जावेद पंप का करेली स्थित आवास प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने 12 जून को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। उससे पहले पंप के घर से गैर- कानूनी हथियार और अरबी व पाकिस्तानी इस्लामी साहित्य बरामद होने की बात भी सामने आई थी। हालाँकि जावेद पंप की बेटी सुमैया ने पर्चे की बरामदगी को झूठ करार दिया है। उसने कहा है कि ये मेरे अब्बा को फँसाने की साजिश है और यदि कोई पर्चा मिला था उसी दिन क्यों नहीं बताया गया।

100 साल की होने वाली हैं PM मोदी की माँ, आज भी घर का सारा काम खुद करती हैं 'हीराबा'

'योगी सरकार के बुलडोज़र पर नहीं लगेगी रोक..', जानिए क्या बोली सुप्रीम कोर्ट

जानना चाहते हैं 'अग्निपथ योजना' से जुड़े सभी जवाब ? भारतीय वायुसेना ने जारी किया FAQ

Related News