यूपी में परेशान पुलिसवाले ने दिया त्यागपत्र

उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. आम जनता आये-दिन अपराधों का शिकार हो रही है. इन अपराधों को रोकने के प्रयास भी पुलिस कर रही. मगर इन प्रयासों के चलते पुलिस कर्मचारी भी कम परेशान नहीं है. इसका जीवंत उदाहरण मिला जब उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए. दरोगा का कहना है कि यहां छुट्टी नहीं मिलती है. 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में नौकरी करना बेहद मुश्किल है. ये बात कहकर दरोगा ने एसएसपी को इस्तीफा सौंप दिया.

इस्तीफा देने वाले दरोगा का नाम अजीत सिंह है. वह मेरठ के थाना रोहटा थाने में तैनात है. एसएसपी ने भी बिना देर किये हुए दरोगा के इस्तीफा को आगे की कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड कर दिया है. दरअसल, दरोगा अजित ने एसएसपी से सामने पेश होकर अपना त्याग पत्र सौपा जिस पर एसएसपी ने उसके इस्तीफे का कारण पूछा तो दरोगा अजित ने समूचे पुलिस के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए. उसका कहना था कि उसके साथ थाने में पक्षपात किया जाता है.

सूत्रों के अनुसार उसका कहना है कि आठ घंटे की ड्यूटी होती है लेकिन उससे पंद्रह से सोलह घंटे की डयूटी करने के लिए मजबूर किया जाता है. जिसके चलते परिवार के साथ वक्त नहीं गुजार नहीं पाता. इतना ही नहीं जब कभी भी जरूरत पड़ने पर छुट्टी की मांग की तो कोई न कोई बहाने छुट्टी केंसल कर दी जाती थी. दरोगा का कहना है कि अधिक समय तक ड्यूटी और ज्यादा वर्क लोड के चलते वह मानसिक तौर से परेशान हूं.

 

बीएसएनएल 74 रूपए में दे रहा रोजाना 1GB डाटा

मंदिर में अन्य धर्म के प्रचार में लिप्त कर्मचारीयो पर एक्शन

किस राज्य में है लड़कियो की खरीद-फरोख्त का गढ़

किसान की बेटी ने बनाई 'रेप प्रूफ पैंटी'

Related News