आगरा : पुलिस की सरदर्दी तब अधिक बढ़ जाती है, जब उन्हें चोर-उचक्कों को छोड़कर कुतों व भैसों को ढुंढना पड़ता है। आगरा की पुलिस वाकई में इन दिनों एक कुत्ते को खोज रही है। ये कुत्ता किसी आम आदमी का नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का है। इसी कारण पुलिस भी उसे खोजने के लिए विवश है। कुत्ता तीन दिन पहले ही खोया था। कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने इस मामले में एसपी को तलब किया और कहा कि जब पुलिस समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस ढुंढ सकती है, तो मेरा कुत्ता क्यों नहीं। खंदारी परिसर स्थित टीचर्स होम में रहने वाले सांसद रामशंकर कठेरिया के पास लेब्राडोर प्रजाति के दो कुत्ते हैं। पत्नी मृदुला कठेरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह 6 बजे कालू घर से बाहर गया और इसके बाद से ही वो लापता है। बहुत खोजने पर भी सुराग नहीं मिला तो सुबह सिटी एसपी सुशील घुले को तहरीर दी। इसके कारण एक और कुत्ते भूरा ने भी खाना छोड़ दिया है। एसपी घुले ने बताया कि थाना न्यू आगरा को गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देशि दे दिया गया है। खिड़की में बैठा था, टकराकर कट गया सिर भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी हत्या के दोषी करार