माफिया अशरफ के गुर्गे पर यूपी पुलिस का एक्शन, लल्ला गद्दी को जेल में डाला

लखनऊ: माफिया अशरफ अहमद के साले सद्दाम के सहयोगी लल्ला गद्दी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लल्ला गद्दी पर आरोप है कि वह दबंगई के जरिए जल निकासी को रोकने के लिए मिट्टी का भराव करवा रहा था, जिससे क्षेत्र में पानी का जमाव हो गया है। हजियापुर के वार्ड 62 के पार्षद अनीस सकलैनी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। 

लल्ला गद्दी पहले भी जेल में रह चुका है। जब अशरफ जेल में बंद था, तब उस पर आरोप था कि वह अशरफ को जेल के अंदर सुविधाएं मुहैया कराने में मदद करता था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था, जिसके बाद पार्षद ने उसके खिलाफ जल निकासी बाधित करने का मामला उठाया। अनीस ने बताया कि दबंग लोग लल्ला गद्दी के प्रभाव में आकर मिट्टी का भराव करवा रहे हैं, जिससे नाले का पानी रुका हुआ है और बस्ती में जलभराव की स्थिति बन गई है।

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस माफियाओं पर विशेष नजर बनाए हुए है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अशरफ और उसके सहयोगियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय के अनुसार, प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर लल्ला गद्दी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।

'देश को बांट रही कांग्रेस..', भाजपा के हाथ लगी 'विवादित' चिट्ठी, आखिर क्या है इसमें?

छत्तीसगढ़ में 20000 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी ने कर दिया ऐलान

'हम आपको आदिवासी कहते हैं, BJP वनवासी बोलती है..', झारखंड में बोले राहुल गांधी

Related News