लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है ऐसे में कांग्रेस ने अपने सदस्योे की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में करीब 41 प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को भी इस सूची में स्थान दिया गया है उनके साथ इमरान मसूद का नाम सूची मेें सम्मिलित है। लोकसभा चुनाव मेें इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनक भाषण दिया था। जिसके कारण वे चर्चा में आए थे। उन्हें मौका देकर कांग्रेस अल्पसंख्यक वोट बटोरने के मूड़ में नज़र आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मुकेश चैधरी को देवबंद से और प्रदीप माथुर को मथुरा से अवसर दिया। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी व कांग्रेस द्वारा उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु चुनाव के पूर्व गठबंधन किया गया। दोनों ही दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई और रविवार की चर्चा के बाद गठबंधन का कार्य लगभग तय हो गया है। कांग्रेस 105 सीट पर और सपा 298 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है।