लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यूपी परिवहन निगम की बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। इस दौरान चलती बस में आग भड़क उठी। बस में लगभग 4 दर्जन लोग सवार थे, हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सवारियों को भरकर यूपी परिवहन की बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। इस दौरान लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में चलती बस में आग भड़क उठी। पलक झपकते ही इंजन में लगी आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्री धुंआ देखकर चीख-पुकार मचाने लगे। बस ड्राइवर जब तक बस रोकता, तब तक पूरी बस में आग फैल चुकी थी। इस बीच यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। इसके बाद लाठी-डंडे से बस के पीछे और खिड़कियों का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस कई यात्रियों के सामान बस में छूट गया और कई यात्री जख्मी हो गए। बता दें कि रविवार 11 बजे आजाद नगर डिपो की बस झकरकटी बस अड्डे से 45 सवारी लेकर बस रवाना हुई। बस अभी एक बजे के लगभग बंथरा पहुंची थी। इस बीच चलती बस के इंजन से आग निकलते ही कुछ देर में बस आग का गोला बन गई। हालांकि, इस हादसे में सभी मुसाफिरों को सुरक्षित बचा लिया गया। CM भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया बड़े घोटाले में शामिल, ED ने जब्त की 150 करोड़ की प्रॉपर्टी 'मैंने नकल करके पास की 10वीं, चीटिंग करने में Phd हूँ..', भाजपा मंत्री ने खुद खोली अपनी पोल MCD चुनाव में हार के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष पद से आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा