दोस्तों आज हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अगले हफ्ते तक लांच होने वाले है. भी तक इस महीने में भारत समेत दुनियाभर में कई फ़ोन लॉन्च हुए है. वहीं अब नोकिया और रियलमी अपने स्मार्टफोन नवंबर की समाप्ति तक पेश करेंगी.आइए जानते है इनेक बारे में... नोकिया 8.1... शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया इस माह के अंत तक नोकिया 8.1 को पेश कर देंगी. इस हैंडसेट में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले शामिल होगा. साथ ही बताया जा रहा है कि यह फोन आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 और स्नैपड्रैगन 710 क्वॉलकम प्रोसेसर से लैस है. सेलफोन में 4 और 6 जीबी की रैम दी जाएगी. इसके कैमरे पर नजर डालें तो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा जो 13 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसमें पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी आएगा. इसके लॉन्चिग के तारीख फ़िलहाल तय नहीं है. रियलमी यू1... रियलमी अपनी नई सीरीज की शुरुआत करने जा रही है और वह U1 स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है. इस सेलफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच शामिल है. यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आएगा. आपको बता दें कि इसे कंपनी 28 नवंबर 2018 को दोपहर 12 बजे सभी के सामने पेश करेंगी. करोड़ों हिन्दुओं के लिए बड़ी खबर, आपका स्मार्टफोन बनाएगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर बस थोड़ा सा इंतज़ार, 3 रियर कैमरे और इन दमदार फीचर्स के साथ आएगा ZenFone Max Pro M2 सैमसंग का 4 रियर नहीं 3 रियर कैमरा वाला फ़ोन मचा रहा है धूम, 2 हजार रु की छूट ...तो इस दायरें में हैं एयरटेल और आइडिया-वोडाफोन के 25 करोड़ ग्राहक झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान, वोडाफोन-आइडिया ने लिया सख्त फैसला !