उपेंद्र कुशवाहा का छलका दर्द, कहा पीएम मोदी के कैबिनेट में राज्य मंत्री की हैसियत शून्य

उजियारपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर 'पढ़ाई, कमाई और दवाई' उपलब्ध कराने के वादे को पूरा नहीं कर सकने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनती है तो आरक्षण की व्यवस्था ख़त्म  की जा सकती है. केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार में मंत्री पद पर रहे कुशवाहा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के कैबिनेट में राज्यमंत्री की कोई हैसियत नहीं है.

उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और राजग सरकार में वे मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री के पद पर थे. विकास को अपनी पार्टी रालोसपा के मुख्य मुद्दों में से एक बताने वाले उपेंद्र ने बिहार के विकास के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि, 'अपनी तरफ से जितना संभव हो सका, मैंने उतना किया. किन्तु यह समझना होगा कि नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट में राज्यमंत्री की हैसियत कुछ भी नहीं है.' 

आपको बता दें कि रालोसपा ने बिहार में राजद, कांग्रेस, वीआईपी, हम के साथ महागठबंधन बनाया है. इसके तहत रालोसपा राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  उन्होंने बिहार के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी बचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'नीतीश कुमार आवाम को भूल चुके हैं. राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था ठप्प हो गई है और रोजगार के मौके नहीं हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य उपचार और नौकरी के लिए लोग बाहर जाने को विवश हैं.' 

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, यूपी की तीन सीटों से उतारे प्रत्याशी

लखीमपुर की जनसभा में बोले अखिलेश- नफरत फैलाते हैं भाजपा नेता

महबूबा का पाक प्रेम फिर हुआ उजागर, चुनावी रैली में दिया विवादित बयान

 

Related News