टीकमगढ़ : हाल ही में मध्य प्रदेश में फिर से दलितों के साथ असामान्य व्यवहार होने की जानकारी सामने आई है. खबर के अनुसार घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की है. यहाँ पर एक स्कूल में सामान्य जाति के स्कूली छात्रों ने सिर्फ इसलिए मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया क्योंकि वह खाना दलित के घर बना हुआ था. इस बारे में जानकारी देते हुए दलित महिला के बच्चे ने बताया कि, करीब 12 बच्चों ने खाना खाया और बाकी बच्चों ने यह कहते हुए खाना खाने से इंकार कर दिया कि तुम हमारी बिरादरी के नहीं हो. इस पर स्कूल के हेडमास्टर ने कहा कि खाना स्कूल के किचन में बनना चाहिए. किसी और के घर में खाना बना है इसलिए बच्चे खाना खाने में हिचकिचा रहे है. दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी: डुमोलिया मध्य प्रदेश में 1 मई से होगी पोलेथिन बैन : CM मधुमक्खियों के हमले से पुलिस कर्मी की मौत