असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर सहित 328 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न डिपार्टमेंट में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर, रीसर्च ऑफिसर तथा उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो सेवा के पोस्ट पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पोस्ट पर भर्ती के इच्छुक केंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. 

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन: http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 24 नवंबर 2020 आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 24 दिसंबर 2020 ऑफलाइन शुल्‍क जमा करने की अंतिम दिनांक- 21 दिसंबर 2020

पदों का विवरण: यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 128 पद लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट - 03 पद विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 61 पद राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्‍चरर - 130 पद रीसर्च ऑफिसर - 04 पद कुल- 328 पद 

शैक्षणिक योग्यता: भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग प्रकार के पद भरे जाने हैं इसलिए तय योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. इच्‍छुक केंडिडेट तय शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. 

आयु सीमा: अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष तय है जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. 

आवेदन शुल्क: General/OBC/EWS कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 25 रुपए है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन: http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=536&flag=E&FID=581

 

सिर्फ मूवीज देखने के लिए यहाँ मिलेंगे आपको 18 लाख रुपए

जल्द जारी होंगे रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के प्रवेश पत्र

यहाँ हो रही है वैज्ञानिक के रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Related News