UPSC job : संघ लोक सेवा आयोग में 710 पदों पर होगी भर्ती

UPSC job recruitment 2017 :संघ लोक सेवा आयोग ने Combined Medical Services Examination - 2017 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में भर्ती के लिए जारी किए गए समस्त नियम - निर्देश दिए गए है. अभ्यर्थी इनका पालन करते हुए आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-

रिक्त पदों की संख्या - 710 पद परीक्षा का नाम - Combined Medical Services Examination - 2017 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 19-05-2017 को शाम 06:00 PM तक रिटेन टेस्ट की तिथि - 13-08-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-08-2017 के अनुसार 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/CMS_17_Notice_English.pdf

Dr. N.C. JMH में सीनियर रेसिडेंट पदों के लिए 4 मई को इंटरव्यू

ITI Limited में आई वैकेंसी के लिए -आवेदन की आज अंतिम तिथि

स्नातक डिग्री कंप्यूटर सर्टिफिकेट है तो इस जॉब के लिए करें अप्लाई

उड़ीसा लोक सेवा आयोग-लेक्चरर पदों पर भर्ती

 

Related News