संघ लोक सेवा आयोग Civil Services and Indian Forest Service Examination पदों पर भर्ती करने जा रहा है.यह भर्ती बहुत से रिक्त पदों की पूर्ती के लिए की जा रही है.यह आपके लिए बहुत सी सुनहरा अवसर है. जिसमें आप अपनी उम्मीदवारी देकर ,अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करें. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है.इच्छुक उम्मीदवार समय का विशेष ध्यान रखते हुए आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें. अन्य जानकारी के लिए प्रकाशित विज्ञापन अवश्य देखें. शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 1090 पद परीक्षा का नाम - Civil Services and Indian Forest Service Examination आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 17-03-2017 को शाम 06:00 PM तक प्रारंभिक रिटेन टेस्ट की तिथि - 12-05-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-08-2017 के अनुसार 21-32 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/PH) /- रहेगी. अधिक जानकारी के लिए लिंक - Civil Services के लिए लिंक - http://upsc.gov.in/sites/default/files/Engl_CSP_2017.pdf Indian Forest Service के लिए लिंक - http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Engl_IFS_2017.pdf MPPSC न्यूज़ :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में आई भर्तियों में सफल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें MPPSC Latest News : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में होगी भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग हाउस मैनेजर पद पर करेगा भर्ती