UPSSSC ने निकाली एक और भर्ती, 92000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के जरिए होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अंतर्गत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 खाली पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना है. फार्मासिस्ट भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए चयन UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) 2023 के स्कोर के आधार पर होगा. उत्तर प्रदेश में निकली होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से आरम्भ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा. इसका भर्ती नोटिफिकेशन UPSSSC ने 15 जून को जारी किया था.

पदों का विवरण:- अनारक्षित-161 एससी- 83 एसटी-07 ओबीसी-107 इडब्लूएस-39 कुल-397

आवेदन शुल्क:- होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. इसके लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 25 रुपये है.

आवश्यक योग्यता:- होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए कैंडिडेट्स को इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है. कैंडिडेट्स को पीईटी 2023 भी पास होना आवश्यक है.

आयु सीमा:- इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.

वेतनमान:-  होम्योपैथिक फार्मासिस्ट का वेतनमान  29,200/-92,300/- रुपये है. साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे.

Numaligarh Refinery Limited ने की भर्ती 2024 की घोषणा: आज ही ऑनलाइन आवेदन करें

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर: सहायक प्रोफेसर रिक्तियों के लिए भर्ती सूचना, अभी आवेदन करें

BPSC में 118 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Related News