भोपाल: हाल में मध्यप्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से शानदार जीत मिली है. जिसमे मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए 43 नगरीय निकाय के चुनाव के परिणाम में बीजेपी को 26 सीटें मिलींं. वही कांग्रेस के मुद्दे और जादू एक बार फिर लगभग नाकाम रहा जिसमे कांग्रेस को 14 सीटे ही मिल पायी है.वही 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर आये है. मध्यप्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 11 अगस्त को मतदान हुआ था, जिसमे 43 नगरीय निकाय के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी को 26 सीटे मिली है. आज हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए 161 और पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला हो गया है. बता दे कि मध्यप्रदेश में किसान के आंदोलन के बाद कांग्रेस खुद को मजबूत समझ रही थी. वही आनुमानिक आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी को इसमें कड़ी टक्कर मिल रही थी, किन्तु शिवराज सिंह चौहान के राज में कांग्रेस एक बार फिर से डगमगाती हुई नजर आयी है. यह नगरीय निकाय चुनाव आलीराजपुर, सतना, झाबुआ, शहडोल छिंदवाडा़ आदि 43 जगहों पर हुआ था. पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर इंदौर महापौर ने की 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' को टैक्स फ्री करने की अपील एक्ट्रेस मधुरा नायक की ये तस्वीरें आपको गरम कर देंगी इंदौर में चोटी कटने से महिला हुई बेहोश, पैदा हुआ दशहत का माहौल अजीब रिवाज: इस वजह से दो पुरुषो को करना पड़ी एक दूसरे से शादी कांग्रेस की नेता नूरी खान ने भगवा पहन बोला ओम नमः शिवाय