सोनिक अटैक जैसी बीमारी की शिकायत के बाद अमरीका में अलर्ट

वॉशिंगटन: एक अमेरिकी अधिकारी के चीन में असामान्य अवाज सुनने के बाद दिमागी चोट की शिकायत के बाद बाद मंगलवार को अमरीका में अपने नागरिकों को इसे लेकर चेतावनी दी गई है. दूतावास की प्रवक्ता जिनी ली ने कहा कि चीन और अमेरिका के अधिकारी कर्मचारी के मस्तिष्क में हल्की चोट लगने के बाद मामले की जांच कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन से ऐसे किसी अन्य केस की जानकारी अभी तक नहीं है. उन्होंने कहा, 'अमेरिकी सरकार इन मामलों को गंभीरता से ले रही है और चीन में अपने अधिकारियों को इस समस्या के बारे में जानकारी दे दी है. '

अमेरिकी कर्मचारी दक्षिणी चीन के गुआंगझोऊ में कार्यरत था. अमेरिकी दूतावास ने चीन में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को भेजे एक ईमेल में कहा कि उसे असामान्य स्थिति के लक्षण या देश में इस तरह की किसी दूसरी स्थिति की जानकारी नहीं है. मामला क्यूबा में अमेरिकी राजनयिकों पर रहस्यमयी 'सोनिक अटैक' से मिलता जुलता लग रहा है जिसमे कई अमेरिकी अधिकारियों ने एक साथ सुनने में समस्या, चक्कर आना, दृष्टि संबंधी शिकायतों की जानकारी दी थी. 

दूतावास की तरफ से जारी संदेश में कहा गया, 'यदि चीन में प्रवास के दौरान आप किसी भी अजीब तरह की आवाज या दबाव महसूस करें तो उस आवाज का कारण जानने की जगह सबसे पहले ऐसी जगह जाएं, जहां वह आवाज न हो. साथ ही नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें.' पेइचिंब स्थित अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने पहचान सार्वजनिक ना करने की शर्त पर कहा , 'हम इस समय हवाना की घटना से इसे नहीं जोड़ सकते, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं.' दूतावास के स्वास्थ्य अलर्ट में कहा गया कि दूतावास के कर्मचारी ने 'हाल में तेज एवं अस्पष्ट लेकिन असामान्य आवाज एवं दबाव की सनसनी सी महसूस की. ' संदेश में कहा गया , 'अमेरिकी सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और चीन के अपने आधिकारिक कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी है.' 

 

अब किसी भी ट्विटर यूज़र को ब्लॉक नहीं कर सकते ट्रंप

नेतन्याहू ने अमेरिका की ईरान नीति की तारीफ़ करी

रद्द हो सकती है, किम-ट्रम्प की मुलाकात

 

Related News