NSA अजित डोभाल के मुरीद हुए अमेरिकी राजदूत, बोले- वे अंतरराष्ट्रीय खजाना हैं

नई दिल्ली: भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि भारत के NSA केवल राष्ट्रीय नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खजाना बन चुके हैं. इस दौरान एरिक ने उत्तराखंड से आने वाले अजीत डोभाल की ग्रामीण पृष्ठभूमि का भी उल्लेख किया और भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर भी अपनी बात रखी.

रिपोर्ट के अनुसार, गार्सेटी ने क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (ICET) पर अमेरिका-भारत पहल में बोलते हुए आगे कहा कि,  जब मैं अमेरिका और भारत के बीच की बुनियाद को देखता हूं, तो मुझे यह बेहद मजबूत दिखती है. यह इतना स्पष्ट है कि इसके कारण भारतीय अमेरिकियों से और अमेरिकी भारतीयों से प्यार करते हैं. एरिक ने भारत में डिजिटल भुगतान और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उन्नति की तारीफ करते हुए अमेरिकी राजदूत ने कहा कि जब मैंने इसे देखता हूं तो लगता है कि हमने विश्व को हिला कर रख दिया है. जहां, गांव में एक चाय बेचने वाले को सरकार से मिलने वाला पैसा सीधे उसके फोन में पहुँचता है.

एरिक ने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत के कई नेताओं के एक समूह के साथ डिनर किया था. डिनर में शामिल नेताओं में से एक ने कहा कि, हम 4जी, 5जी और 6जी के संबंध में सभी बातें सुनते हैं, मगर यहां भारत में हमारे पास उससे कही अधिक ताकतवर कुछ है, तो वो गुरुजी. हालांकि, गुरुजी शब्द के इस्तेमाल से वह क्या कहना चाहते थे, यह उन्होंने नहीं बताया. 

वहीं, भारत की यात्रा पर आए अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष डोभाल के साथ मुलाकात की. दोनों के बीच भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक हित को लेकर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. सुलिवन के साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अमेरिकी उद्योग जगत के कई लीडरों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया हुआ है.

भारत यात्रा पर आए सुलिवन विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत सरकार से संबंधित अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी समकक्ष से मुलाकात से पहले अजीत डोभाल ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की मीटिंग हुई और हिंद प्रशांत, सैन्य और एयरोस्पेस में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी के सहयोग पर मंथन हुआ.

ब्रिटेन-फ्रांस को पीछे छोड़ 3.75 ट्रिलियन डॉलर की हुई भारतीय GDP, 2014 में 2 ट्रिलियन डॉलर पर थे हम

अजमेर मारपीट मामला: गहलोत सरकार की बड़ी कार्रवाई, IPS सुशील कुमार और IAS गिरधर चौधरी निलंबित

पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी देगा अमेरिका, US संसद को दूसरी बार संबोधित कर इतिहास रचेंगे भारतीय प्रधानमंत्री

 

Related News