IS के खात्मे के लिए रूस के साथ अमेरिका: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन: हाल में व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खात्मे को लेकर एक अहम बात कही गयी है. जिसमे  व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संयुक्त रूप से हवाई हमले करने के लिए तैयार हैं. वही  इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अमेरिका हमेशा किसी भी देश के साथ खड़ा होने के लिए तैयार है. फिर चाहे वह रूस हो या कोई और देश. 

व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सहमत है. किसी भी देश के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है. व्हाइट हाउस का यह बयान रूस के रक्षा मंत्री के अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के दो जेट विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले संबंधी बयान के बाद आया है. जिसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने खारिच कर दिया था. 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि उनका यह कदम सीरिया में हवाई हमले करने के लिए रूस के साथ मिलकर किये गए कार्य से अलग है. 

सुरक्षा बल ने मार गिराए 2 आतंकी

पाक में आतंक फैलाने में चीन का हाथ: हाफिज सईद

ट्रम्प ने टीपीपी समझौते से अमेरिका को अलग किया

 

Related News