अमेरिका का एक ऐसा राज्य, जिसे रूस से 45 करोड़ में खरीदा गया था

आमतौर पर कोई भी राज्य पहले से ही देश का हिस्सा होते हैं या फिर उन्हें युद्ध में जीत कर या फिर उसपर कब्जा करके उसे देश का हिस्सा बनाया जाता है, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा भी राज्य है, जिसे उसने रूस से खरीदा था और वो भी 45 करोड़ 81 लाख में. जी हां, ये जानकारर आपको हैरान जरूर होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. आज हम  आपको एक ऐसे ही रज्य के बारें में बताने जा रहे है . जो क्षेत्रफल के अनुसार, आज यह राज्य संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

इस अमेरिकी राज्य का नाम है अलास्का. इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस स्थित है. इस राज्य का नाम अलास्का रूसी साम्राज्य के समय से ही इस्तेमाल होता आ रहा है, जिसे अमेरिका ने भी नहीं बदला. दरअसल, अलास्का का मतलब होता है मुख्य भूमि या महान भूमि. अलास्का में ही स्थित है जोनउ आइस फील्ड, जिसे दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हिम इलाका माना जाता है. करीब 1500 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले इस इलाके में सालाना 100 फीट बर्फबारी होती है. चूंकि यह इलाका अधिक उंचाई पर है, इस वजह से यहां की बर्फ गर्मियों में भी कम ही पिघलती है.  

आपको जानकर हैरानी होगी कि अलास्का का झंडा एक 13 साल के लड़के ने डिजाइन किया था, जिसका नाम बेनी बेनसन्स है. इसके लिए साल 1927 में एक प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें बेनी विजेता बने थे और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 1000 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 76 हजार रुपये) की स्कॉलरशिप मिली थी.  

सीएम रुपाणी की हालत सामान्य, इस वजह से हुई मेडिकल जांच

मेडिकल ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन तिथि

इंसानियत की मिसाल बनी केरल फायर फोर्स, ऐसे बचाई कोए की जान

Related News