अक्सर गर्मी के मौसम में कई लोगो को धूप में निकलने से स्किन पर सन बर्न की समस्या हो जाती है, जिससे आपकी स्किन अपना सारा ग्लो खो देती है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखे की धुप में जाते वक़्त अपने शरीर को हमेशा ढक कर रखें. आइये जानते है सन बर्न को दूर करने के कुछ उपाय- 1-अगर धुप से आपकी त्वचा जल गयी है तो नहाते वक़्त अपने नहाने के पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े और 1 चम्मच बेकिग सोड़ा डाल लें. इसे पानी में आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर आधे घंटे बाद इस पानी से नाहा ले.ऐसा करने से आपको सन बर्न से होने वाली जलन से आराम मिलेगा. 2-सन बर्न से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल को फ्रिज में ठंडा करके सन बर्न वाली जगह पर लगाए. जल्दी आराम पाने के लिए दिन दो या तीन बार इसका इस्तेमाल करे. 3-चाय पत्ती को उबाल कर ठंडा करने के बाद सन बर्न पर लगाये. चाय पत्ती में एंटाऑक्सीडेंट की काफी मात्रा होती है जो सन बर्न की तकलीफ से राहत दिलाने का काम करती है. 4-नारियल तेल में विटामिन ई होने के कारन ये स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने से भी इस समस्या में आराम पाया जा सकता है. कॉर्न स्ट्रेच देता है धुप से झुलसी हुई त्वचा को आराम ये है यंग दिखने के बेहतरीन फॉर्मूले दांतो के दर्द से आराम दिलाता है निम्बू