चमकदार स्किन के लिए इस्तेमाल करे खीरे का रस

मौसम बदल रहा है. ठंडी ठण्डी सर्द हवाओ की जगह तेज गर्म हवाओ ने ले ली है.तेज सूर्य की रौशनी का शिकार सबसे पहले हमारी स्किन ही होती है. इसलिए सूर्य की तेज रौशनी और गर्मियों में मेकअप को बरक़रार रखने के लिए हम आपको बता रहे है कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपना कर आप अपने सौंदर्य को गर्मियों के दिनों में भी बरकरार रख सकती हैं.

1-एक बात हमेशा धयान रखे की गर्मियों के मौसम में मेकअप को देर तक रखने के लिए कभी भी मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करे.

2-गर्मियों के मौसम में हमेशा हल्का मेकअप करना चाहिए.कभी भी मेकअप काने से पहले एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाए.

3-चेहरे पर हमेशा ठन्डे पानी का इस्तेमाल करे.ठंडा पानी आपकी तेज धुप से झुलसी हुई त्वचा में डाल सकता है. 

4-हफ्ते में एक बार मक्के के आटे और दही को मिलाकर चेहरे पर उबटन की तरह लगाए.

5-गर्मियों में रोज़ चेहरे पर खीरे का रस का रस लगाए इससे चेहरे में चमक बनी रहती है.

6-महीने में एक बार अपने चेहरे पर फेशियल करवाएं.फेशियल त्वचा के कसाव को बनाए रखता है.

ब्यूटी को बढ़ाने के लिए करे एल्कोहल का इस्तेमाल

एलोवेरा से रखे गर्मियों में अपनी स्किन का ख्याल

जानिए क्या है अदरक के स्किन के लिए फायदे

Related News